नागौर. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को कुचेरा सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया और जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लताड़ लगाई और सुधार करने के निर्देश दिए. कुचेरा नगर पालिका में कलेक्टर सोनी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें अनुपस्थिति रहने और बिना सूचना मुख्यालय छोड़ने पर नगर पालिका के ईओ रजनीश चौधरी को कारण बताओ नोटिस दिया है.
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कचरे के निस्तारण को लेकर डपिंग यार्ड के लिए जगह मुहैया करवाने और कोटेलाव तालाब में गंदे पानी की आवक रोकने की व्यवस्था करवाने की मांग रखी. कलेक्टर ने इन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश पालिका अधिकारियों को दिए. इसके बाद कलेक्टर सोनी ने राजकीय अस्पताल और इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. अस्पताल में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने और पार्क विकसित करने की योजना पर काम करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और स्टाफ के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई.