राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेसीबी चालक की मौत मामले में जांच के लिए नागौर पहुंची CID-सीबी की टीम - NAGAUR NEWS IN HINDI

नागौर जिले के ताऊसर गांव के पास बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी चालक की मौत हो गई थी. जेसीबी चालक फारुख के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं अब इस पूरे मामले की जांच करने CID सीबी की टीम नागौर पहुंची है.

CID-CB team reaches NAGAUR, CID-सीबी की टीम पहुंची नागौर

By

Published : Aug 26, 2019, 6:14 PM IST

नागौर. जिले के बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए विवाद का मामला फिलहाल ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है. इस पूरे प्रकरण में दर्ज दो मामलों की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी दी गई है. एएसपी प्रीति चौधरी के नेतृत्व में सीआईडी सीबी की टीम नागौर पहुंची है. इस टीम ने इन दोनों मामलों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली है, साथ ही इनसे जुड़े रिकॉर्ड भी टीम ने जुटाए हैं.

नागौर: जेसीबी चालक की मौत मामले में जांच के लिए पहुंची CID-सीबी की टीम

जानकारी के अनुसार, ताऊसर के पास बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. इस दौरान एक जेसीबी चालक फारुख की मौत हो गई थी. उसके पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. इधर, पथराव के मामले में पुलिस ने करीब 21 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इधर, एसडीएम की रिपोर्ट पर मेड़ता सिटी विधायक इंदिरा बावरी और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग पर भीड़ को भड़काने और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं: गहलोत के मंत्री ने राहुल गांधी के कश्मीर जाने पर मायावती के बयान को बताया मोदी का डर

इन दोनों मामलों की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है. एएसपी प्रीति चौधरी के नेतृत्व में सीआईडी सीबी की टीम नागौर पहुंच चुकी है. इस टीम ने कलेक्टर दिनेश कुमार यादव और एसपी डॉ. विकास पाठक से मिलकर पूरे मामले की जानकारी जुटाई है. इन दोनों मामलों से जुड़े दस्तावेज भी टीम ने जुटाए हैं. फिलहाल, सीआईडी सीबी ने इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details