नागौर.जिले में नगर परिषद के सभापति के उप चुनाव के लिए दोनों राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामांकन पेश कर दिए हैं. बता दें कि कांग्रेस के दिवंगत सभापति कृपाराम सोलंकी का निधन हो गया. जिसके बाद सभापति पद के लिए कांग्रेस के पार्षद मांगीलाल भाटी और बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. दोनों उम्मीदवारों अपने वर्चस्व की लड़ाई भी सभापति पद के चुनाव के साथ साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
45 सीटों वाली नागौर नगर परिषद के सभापति की कुर्सी के लिए बहुमत हासिल करने के लिए 23 मतों की जरूरत होगी. वर्तमान में यहां कांग्रेस का बोर्ड है, जिसको बचाने के लिए उप चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने 27 से भी ज्यादा पार्षदों को अपने पाले में ले लिया. वहीं बीजेपी ने पार्षदों को पिछली बार के क्रॉस वोटिंग के परिणाम को देखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने के कड़े निर्देश जारी करते हुए अपने पार्षदों के लिए जारी कर दिया था. हालांकि क्रॉस वोटिंग का नजारा इस बार सभापति के उपचुनाव में देखने को मिल सकता है.