नागौर. जिले के लाडनूं क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान की पट्टियां टूट जाने से आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. घटना के बाद सभी को आनन-फानन में लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया. सूचना के बाद लाडनूं थाना पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल की. पुलिस इस पूरे मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ.
डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटीः मिली जानकारी के अनुसार घटना लाडनूं थाना क्षेत्र के मंगलपुरा में हुई है. यहां पर निर्माणाधीन मकान में मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक पट्टिया टूट गईं. घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए थे. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को पिकअप गाड़ी की मदद से लाडनूं के सरकारी अस्पताल पहुंचाया था. जहां पर चिकित्सकों की टीम तत्काल उनका इलाज करने में जुट गई. घटना में तीन मजदूरों को गंभीर चोटें आईं हैं. सूचना मिलने के बाद लाडनूं थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल नारायण पुरी मय जाब्ता सरकारी अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.