नागौर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा को लेकर शुक्रवार जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन स्वास्थ्य भवन में किया गया. इस मौके पर परिवार कल्याण, टीकाकरण और निःशुल्क दवा और जांच योजना सहित अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति की ब्लॉकवाइस समीक्षा की गई.
सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए हुई. इस बैठक में जिले के सभी बीसीएमओ और अस्पतालों के पीएमओ और प्रभारी शामिल हुए. योजनाओं की क्रियान्विति के मामले में नागौर ब्लॉक जिले में पहले स्थान पर रहा है. जबकि डेगाना ब्लॉक दूसरे और मकराना और परबतसर ब्लॉक संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले ब्लॉक के बीसीएमओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.