राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः बीजेपी संगठन चुनाव प्रक्रिया 18 नंवबर से शुरू, चुनाव प्रभारी ने जताई जीत की दावेदारी - BJP organization election

नागौर जिले में बीजेपी संगठन चुनाव प्रक्रिया 18 नंवबर से शुरू होगी. बीजेपी के चुनाव प्रभारी ने नागौर में बैठक लेकर जीत की दावेदारी जताई. वहीं पार्टी बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदार आवेदन लेकर संगठन चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय हो गई है.

BJP organization election process starts from November 18, nagore news, नागौर न्यूज

By

Published : Nov 17, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 10:15 PM IST

नागौर.भारतीय जनता पार्टी के संविधान के अनुसार हर 3 वर्ष बाद संगठन का चुनाव होता है. इससे पहले सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी नए सदस्य जोड़ने का काम करती है. विगत 20 अगस्त को सदस्यता अभियान पूरा हो चुका है.

बीजेपी संगठन चुनाव प्रक्रिया 18 नंवबर से शुरू

इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है. अब 18 नंवबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं चुनाव प्रभारी कालीचरण सर्राफ नागौर में सगठन से जुड़े पदाधिकारीयों की बैठक ली. इस बैठक में डेगाना से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अजय किलक और जिलाध्यक्ष रामांकात शर्मा मौजूद रहे. बता दें कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के 1296 बूथ है जिनमें 1000 से ज्यादा बूथ सामितियों का गठन हो चुका है.

पढ़ेंःभाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक, वसुंधरा राजे भी रहीं मौजूद

पार्टी का निर्देश है कि सभी चुनाव आम सहमति से हो. इसके साथ ही नागौर जिला भारतीय जनता पार्टी के (शहरी) के बूथ अध्यक्ष, 25 मंडल अध्यक्ष के चुनाव होंगे. इनके बाद शहरी जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदार अब सक्रिय हो गए हैं. वहीं सारे चुनाव आम सहमति से होंगे सभी फैसले जिला चुनाव अधिकारी के मान्य होंगे. भाजपा के किसी पद के आवेदन भरने के लिए सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है..

Last Updated : Nov 17, 2019, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details