नागौर.भारतीय जनता पार्टी के संविधान के अनुसार हर 3 वर्ष बाद संगठन का चुनाव होता है. इससे पहले सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी नए सदस्य जोड़ने का काम करती है. विगत 20 अगस्त को सदस्यता अभियान पूरा हो चुका है.
इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है. अब 18 नंवबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं चुनाव प्रभारी कालीचरण सर्राफ नागौर में सगठन से जुड़े पदाधिकारीयों की बैठक ली. इस बैठक में डेगाना से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अजय किलक और जिलाध्यक्ष रामांकात शर्मा मौजूद रहे. बता दें कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के 1296 बूथ है जिनमें 1000 से ज्यादा बूथ सामितियों का गठन हो चुका है.