राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के मकराना में 9वीं कक्षा की छात्राओं को वितरित की गई साइकिल - साइकिल का वितरण

नागौर के मकराना के सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने वाली एक हजार से अधिक बालिकाएं अब साइकिल पर सवार होकर शिक्षा अर्जन के लिए स्कूल जाएंगी. सरकार के नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत मकराना विधानसभा के 67 राजकीय विद्यालयों ने कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्य गुरुवार से प्रारंभ कर दिया है.

nagaur news, girl students, नागौर समाचार, साइकिल का वितरण
मकराना में छात्राओं को बांटे गए साइकिल

By

Published : Dec 5, 2019, 2:20 PM IST

मकराना (नागौर).मकराना के सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने वाली एक हजार से अधिक बालिकाएं अब साइकिल पर सवार होकर शिक्षा अर्जन के लिए स्कूल जाएंगी. जानकारी के अनुसार बालिका शिक्षा को बढावा दिए जाने को लेकर सरकार की ओर से नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत मकराना विधानसभा क्षेत्र की 67 राजकीय विद्यालयों ने कक्षा नवम की छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्य गुरुवार से प्रारंभ कर दिया है.

मकराना में छात्राओं को बांटे गए साइकिल

बताया जा रहा है कि बुधवार को भी कुछ संस्था प्रधानों और उनके प्रतिनिधियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना पहुंचने के साथ ही 23 शिक्षण संस्थाओं को 452 साइकिलों का वितरण किया. वहीं मकराना क्षेत्र की अन्य शिक्षण संस्थाओं को 1 हजार 237 बालिकाओं को नि:शुल्क सइकिल का वितरण किया जाना है.

साइकिल को स्कूलवार दिए जाने के साथ ही संबंधित शिक्षण संस्थाओं के प्रधान को भी इसके बारे में सूचित किया जा चुका है कि शिक्षण संस्थओं की ओर से साइकिल प्राप्त किए जाने के लिए नवी कक्षा की छात्राओं की सूचि उपलब्ध करवाए.

यह भी पढ़ें- नागौर: सरपंच पर लगे अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप

बताया जा रहा है कि मकराना विधानसभा क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों की कक्षा नवम में अध्ययनरत छात्राओं की संख्या अनुसार साईकिलों को अलग-अलग किए जाने का कार्य भी पहले ही किया जा चुका है. जिसकी वजह से साइकिल प्राप्त करने आए शिक्षण संस्थाओं के प्रधानों को आसानी से साइकिल उपलब्ध करवाया जा सके.

स्कूल को मरम्मत करवाने की मांग

वहीं नोडल अधिकारी शारदा प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सरकार की हर योजना का लाभ विद्यार्थियों को दिए जाने के लिए शाला प्रशासन की ओर से सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होने बताया कि बारिश के मौसम में विद्यालय की पीछे की साइड में दोनों तरफ की दीवारें गिर गई थी. उसकी भी मरम्मत करवाया जाए और विद्यालय के पीछे की साइड में दो कमरे बने हुए हैं, जो क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- प्रध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन

बता दें कि गुरुवार को अब तक इस योजना के तहत मकराना विधानसभा क्षेत्र की 67 राजकीय विद्यालयों में से 47 विद्यालयों को 889 साइकिलें वितरित किए जा चुके हैं. वहीं मकराना क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं को 1 हजार 237 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किए जाने की स्वीकृति सरकार की ओर से जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details