राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: 1 मार्च को होगा मुस्लिम तेली समाज का सामूहिक निकाह सम्मेलन, प्रदेशभर से 10 हजार मेहमान होंगे शामिल

नागौर में मुस्लिम तेली समाज का सामूहिक निकाह सम्मेलन रविवार 1 मार्च को होगा, जिसमें 29 जोड़ों का निकाह होगा. सम्मेलन में प्रदेशभर से 10 हजार से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे. वहीं, सूफी हमीदुद्दीन नागौरी दरगाह के पास आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

nagore news, rajasthan news, नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज
मुस्लिम तेली समाज का सामूहिक निकाह सम्मेलन

By

Published : Feb 29, 2020, 2:00 PM IST

नागौर. पंचायत कौम नागौरी तेलियान की ओर से 1 मार्च को सूफी हमीदुद्दीन नागौरी दरगाह के पास ईदगाह में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लगभग 29 जोड़ों की शादियां करवाई जाएगी, जिनमें 8 बारात नागौर के बाहर से आएंगी.

मुस्लिम तेली समाज के इस आयोजन में प्रदेशभर के करीब 10 हजार मेहमान इस समारोह में शरीक होंगे. वहीं सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह के पास ईदगाह पर और ग्रीन गेस्ट हाउस में इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पढ़ें:नागौर : 88 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव, तैयारियों में जुटा निर्वाचन विभाग

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पंचायत कौम नागौरी तेलियान नागौर की ओर से यह दूसरा सामूहिक निकाह सम्मेलन है. जिसमें 29 जोड़े हमसफर बनेंगे. बताया जा रहा है कि इस आयोजन के लिए 15 क्विंटल मिठाई बनाई गई है, आयोजन समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि आयोजन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है.

राशि जुटाने के लिए खास व्यवस्था, समाज के लोगों के पोस्टर बैनर लगाए जाएंगे...
इस आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि आयोजन के लिए ईदगाह मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है, जहां समाज से जुड़े लोगों के बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे. पोस्टर की लोकेशन और साइज के हिसाब से रेट तय किया गया है.

यह भी पढ़ें:दरगाह-ए-महफिल की 'शाही चाय' खासों में है खास...आपको भी दीवाना कर देगा इसके बनने से लेकर परोसने तक का अंदाज

इस तरह इकट्ठा होने वाली राशि का उपयोग इस आयोजन पर खर्च की जाएगी, इसके साथ ही आयोजन से जुड़े युवाओं ने घर-घर जाकर सहयोग राशि इकट्ठा की है. जानकारी के मुताबिक आयोजन समिति की ओर से नवदंपत्तियों को उपहार भी दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details