नागौर. जिला मुख्यालय के विभिन्न मुस्लिम संगठनों, शहर काजी और सामाजिक संस्था की अगुवाई में मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को शहर में मौन जुलूस निकाला. साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
शहर के मुस्लिम समाज ने सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह ग्रीन हाउस में भारी तादाद में जमा होकर शहर में मौन जुलूस निकाला. साथ ही मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की गई है. इससे पहले मुस्लिम समुदाय ने नागौर शहर के सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह परिसर के पास बने ग्रीन हाउस से मौन जुलूस निकाला. यह जुलूस बाजारवाड़ा गांधी चौक किले के ढ़ाल होते हुए नागौर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा.