राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्तों का कत्ल : भाई ने भाई की ले ली जान, रुपयों के लेन-देन को लेकर हुआ था झगड़ा - Nagaur Sadar Thana

नागौर में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो भाइयों के बीच हिंसक झड़प (Murder in transaction of money) हो गई. इस दौरान सिर पर चोट लगने से एक भाई की मौत हो गई.

Murder in transaction of money
रुपयों के लेन-देन में गई भाई की जान

By

Published : Oct 18, 2022, 3:16 PM IST

नागौर.जिले के सदर थाना क्षेत्र (Nagaur Sadar Thana) के अमरपुरा गांव में रुपयों के लेन-देन में हत्या का मामला सामने आया है. दो भाइयों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर बीती रात कहासुनी हुई और इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी से वार किया. इस बीच सिर पर अंदरुनी चोट लगने से 23 वर्षीय सीताराम जाट गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले में सीओ विनोद कुमार ने बताया कि मृतक सीताराम के साथ उसके भाई की रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. इस बीच दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर लाठी से वार किया, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हुए सीताराम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

रुपयों के लेन-देन में गई भाई की जान

इसे भी पढ़ें - पति ने पत्नी और नवजात को उतारा मौत के घाट, यह है कारण

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, हत्यारे पोकरराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details