नागौर: थाना जायल क्षेत्र के तरनाऊ डेगाना हाईवे पर टोल नाके के पास एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है (Murder In Nagaur). आज सुबह करीब 5 बजे टोल नाके के पास एक युवक का शव मिला. वहीं पास में एक अन्य शख्स भी घायल हालत में मिला.
पुलिस को बुधवार सुबह पांच बजे सूचना मिली. जिस आधार पर वो वहां पहुंची. मौका ए वारदात पर पहुंच दरयाफ्त की तो पता चला शव राजेश जाट (पुत्र सोहनलाल,निवासी तरनाऊ) का था. उसके पास ही सीताराम नवाद भी गंभीर रूप से घायल हालात में मिला. इसके बाद शव को जायल चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवारा गया. गंभीर घायल सीताराम नवाद का जायल उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.
मृतक के पिता ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि रात लगभग 09 बजे उनके घर पर सुरेश भाट (निवासी धारणा), शैतान राम रलिया (निवासी धारणा) पहुंचे और उनके पुत्र राजेश को साथ लेकर गए. पिता के मुताबिक उनके बेटे को धारणा से तरनाऊ ले जाया गया फिर तरनाऊ टोल नाके के पास हत्या कर दी. सोहनलाल ने लालाराम सांगवा, सुरेश भाट, सुरेन्द्र गोलिया (निवासी रूणिया), किसनाराम जाट (निवासी तरनाऊ), दुर्गाराम (निवासी मांगलोद), टोनू (निवासी छावटा), जुगलकिशोर (निवासी सांजू), रामनिवास ईनाणियां, अनिल ईनाणियां, सुनिल ईनाणियां निवासी ईनाणां, सुनील काला नागौर के खिलाफ रिपोर्ट दी है.
ये भी पढ़ें-नागौर के बाड़ी घाटी में जमीनी विवाद पर चली गोली, बुजुर्ग महिला और 4 बच्चों समेत 8 जख्मी