नागौर. जिले के लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भाकर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. दरअसल लाडनूं से पंजाब गए एक दर्जन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक मुकेश भाकर और उनके समर्थकों को भी होम क्वॉरंटाइन किया गया है.
विधायक मुकेश भाकर ने एहतियात के तौर पर कोरोना जांच भी करवाई है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. हालांकि विधायक मुकेश भाकर का कहना है कि, वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने अपनी जांच कराकर खुद को होम क्वॉरेंटाइन किया है. मुकेश भाकर के साथ उनके 26 साथियों का भी लाडनू में टेस्ट किया गया है और उन्हें भी एहतियात के रूप में क्वॉरेंटाइन किया गया है.