नागौर. जिले में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी डीडवाना की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान और शिलान्यास समारोह में रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को शिरकत की. इस दौरान बेनीवाल ने 201 स्थानीय प्रतिभाओं का सम्मान किया. साथ ही भवन का भूमिपूजन किया और शिलान्यास किया.
मैं हमेशा दलितों और किसानों के साथ- कार्यक्रम के बाद सांसद बेनीवाल ने सभा को संबोधित किया और कांग्रेस की गहलोत सरकार व भाजपा पर जमकर निशाना (Beniwal targets BJP and Congress) साधा. बेनीवाल ने कहा कि जब भी दलित समाज पर राजस्थान के किसी भी हिस्से में कोई अत्याचार हुआ है तो वहां हनुमान बेनीवाल ने दलितों की आवाज बनने की कोशिश की है. उन्होंने कहा की मैं हमेशा दलितों और किसानों के साथ हूं.
बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा को लेकर ये बड़ी बात पढ़ें-MLA हरीश चौधरी ने फिर किया CM गहलोत को ट्वीट, कहा- आपके रहते इन युवाओं का भविष्य बर्बाद ना हो
कांग्रेस पर साधा निशाना- सभा को संबोधित करने के बाद बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथ लिया. बेनीवाल ने कहा (Beniwal on CM Ashok Gehlot) कि सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए अपने विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है. वहीं, सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.
भाजपा बिना दूल्हे की बारात- वहीं, बेनीवाल ने भाजपा (Hanuman Beniwal targets BJP) की तुलना 12 दूल्हे और एक लुटेरी दुल्हन से की. उन्होंने कहा कि यह बिना दूल्हे की बारात है और विपक्ष की किसी ने भूमिका निभाई है तो वो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) है.
बेनीवाल ने कहा कि अगर दलित मेरा साथ दे दे तो भाजपा और कांग्रेस का जो गठबंधन है उसको खत्म करने में मेरी अहम भूमिका रहेगी. साथ ही उन्होंने सरदारशहर उपचुनाव में भी मेघवाल समाज से सहयोग का आह्वान किया और कहा कि अगर मेघवाल समाज और मुस्लिम समाज मेरे साथ आता है तो सरदारशहर सीट पर हमें कोई नहीं हरा सकता.