मकराना (नागौर). जिले के नगर परिषद क्षेत्र के दर्जन भर इलाकों में जीरो मोबिलिटी लागू किया गया है. वहीं नगर परिषद के कार्मिकों की ओर से इन क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील करते हुए बेरिकेटिंग किए जाने की कार्रवाही की गई है.
वहीं यहां मेडिकल और चिकित्सा सेवा से संबधित कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे. वहीं नगर परिषद के आदेशों के साथ ही यहां पर चौबीस घण्टे पुलिस के जवानों सहित थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह चारण की ओर से गश्त की जा रही है.
साथ ही इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे की कार्रवाई भी बुधवार को दिनभर की गई है. बिना वजह इन क्षेत्रों के आस-पास घरों से बाहर मिले युवकों को थाना अधिकारी ने लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करने के लिए समझाया.
इसके अलावा यहां पर पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के लोगों सहित आस-पास के लोगों के सैंपल लिए जाने की कार्रवाही दिनभर की गई है. इस कार्रवाही में आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मियों सहित पुलिस प्रशासन की ओर से सहयोग किया गया है. वहीं ब्लॉक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि पॉजिटिव मिले लोगों के कॉन्टेक्ट में आए व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का कार्य किया जा रहा है.