राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: जीरो मोबिलिटी के आदेशों से दर्जनभर क्षेत्रों में आवाजाही बंद

मकराना नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों में जीरो मोबिलिटी लागू कि गई है. वहीं नगर परिषद के कार्मिकों की ओर से कई क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है.

nagaur news, राजस्थान न्यूज, नागौर न्यूज, rajasthan news
जीरों मोबिलिटी आदेशों से दर्जन क्षेत्रों में आवाजाही बंद

By

Published : Jul 8, 2020, 9:17 PM IST

मकराना (नागौर). जिले के नगर परिषद क्षेत्र के दर्जन भर इलाकों में जीरो मोबिलिटी लागू किया गया है. वहीं नगर परिषद के कार्मिकों की ओर से इन क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील करते हुए बेरिकेटिंग किए जाने की कार्रवाही की गई है.

वहीं यहां मेडिकल और चिकित्सा सेवा से संबधित कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे. वहीं नगर परिषद के आदेशों के साथ ही यहां पर चौबीस घण्टे पुलिस के जवानों सहित थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह चारण की ओर से गश्त की जा रही है.

साथ ही इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे की कार्रवाई भी बुधवार को दिनभर की गई है. बिना वजह इन क्षेत्रों के आस-पास घरों से बाहर मिले युवकों को थाना अधिकारी ने लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करने के लिए समझाया.

इसके अलावा यहां पर पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के लोगों सहित आस-पास के लोगों के सैंपल लिए जाने की कार्रवाही दिनभर की गई है. इस कार्रवाही में आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मियों सहित पुलिस प्रशासन की ओर से सहयोग किया गया है. वहीं ब्लॉक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि पॉजिटिव मिले लोगों के कॉन्टेक्ट में आए व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की रोकथाम को लेकर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को खाद्य सामग्री संबंधित किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं प्रशासन की ओर से की जाएगी. साथ ही सब्जी विक्रेताओं को यहां पर सब्जी बेचे जाने को लेकर विशेष हिदायत दी जायेगी. इसके लिये प्रशासन की ओर से सब्जी विक्रेताओं को पास जारी किए जाएंगे.

पढ़ें:नागौरः मकराना में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए लगाए गए पोस्टर

जिसके बाद पास धारी ही यहां पर सब्जी, दूध और फल को निर्धारित समायावधि तक ही बेच सकेंगे. उल्लेखनीय है कि मकराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जूसरी के वार्ड संख्या 22 के आनंद नगर, वार्ड संख्या 23 में अनवर खान के मकान के आस-पास के वार्डों व कारखाना क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी किए गए हैं.

इसी प्रकार रानीगांव में, नगर परिषद के वार्ड 7, वार्ड 27 और वार्ड 41 में जीरो मोबिलिटी के आदेश मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी के की ओर से जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details