राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नियमित संविदा कर्मियों की सूची में प्रेरकों को भी शामिल करने की मांग

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने की घोषणा की है. कार्मिक विभाग ने ऐसे संविदा कर्मियों की सूची तैयार करने की कवायद भी शूरू कर दी है. वहीं नियमित होने वाले संविदा कर्मियों की सूची में प्रेरकों को भी शामिल करने की मांग उठ रही है.

regularization of contract workers, नागौर न्यूज

By

Published : Sep 11, 2019, 5:21 PM IST

नागौर.महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय और वाचनालय लोक शिक्षा प्रेरक संघ की बैठक बुधवार को जिले के नेहरू पार्क में हुई. इसमें प्रेरकों की समस्याओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद प्रेरक कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया.

नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रेरकों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

पढ़ें- राजसमंद में कई घरों के बुझे चिराग, अलग-अलग घटनाओं में 5 बच्चों सहित कुल 6 जनों की मौत

संघ के अध्यक्ष जगराम भाटी ने बताया कि प्रेरकों ने लंबे समय तक संविदा कर्मियों के रूप में सेवाएं दी हैं. सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की है. संघ की ओर से मांग रखी गई है कि प्रेरकों को भी नियमित होने वाले संविदा कर्मियों की सूची में शामिल किया जाए. इसके साथ ही पुस्तकालय अध्यक्ष का नया कैडर बनाकर उन्हें नियमित करने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details