कुचामनसिटी. मां कोई शब्द नहीं, बल्कि बच्चे के लिए पूरी दुनिया होती है, लेकिन अगर वो ही मां बच्चे को बीच मझधार में छोड़ दे तो फिर आप उसे क्या कहेंगे? कुचामन शहर से एक ऐसा ही वाकया सामने आया है, जहां एक 'मां' अपने नवजात बच्चे को एक घर के सामने छोड़कर चली गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह डोगीवाल ने बताया कि बुधवार रात को लुहारिया मोहल्ले के कलकती कोठी स्थित एक मकान के गेट के पास से एक नवजात बच्चा बरामद हुआ है, जिसे कोई वहां छोड़कर चला गया था.
वहीं, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मकान के लोग बाहर आए तो उन्होंने बच्चे को कपड़े में लिपटा पाया. इसके बाद पूरे मोहल्ले में शोर मच गई और आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल बच्चा शिशु रोग वार्ड में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश ढाका की निगरानी में है और बताया गया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ है.