राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के मकराना में बनाए गए आधुनिक शौचालय की हालत दयनीय - शौचालय की हालत खराब नागौर

मकराना में बनाये गए शौचालयों की हालत दिनों दिन बत्तर होती जा रही है. यहां शौचालयों में न तो बराबर पानी आता है और ना ही बिजली के कनेक्शन हैं. इसी के साथ यहां महिलाओं के लिए बनाये गए शौचालयों की हालत भी प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

Toilet condition deteriorates Nagaur, शौचालय की हालत खराब नागौर
मकराना में बनाए गए आधुनिक शौचालय की हालत खराब

By

Published : Dec 6, 2019, 2:53 PM IST

मकराना (नागौर). नगर परिषद के वार्ड संख्या-35 में संचालित आधुनिक शौचालय की हालत इन दिनों काफी खराब हो चुकी है. शौचालय में ना तो पर्याप्त मात्रा पानी उपलब्ध है और ना ही बिजली की कनेक्शन है. बड़ी बात तो यह है कि महिलाओं के लिये यहां पर अलग से बनाये गये शौचालय कक्ष की हालत भी काफी खराब है.

शौचालय के बर्तन भी क्षतिग्रस्त है और पानी के लिये लगाई गई टोटियां भी डेमेज हो चुकी है. इस शौचालय का लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पा रहा है. जबकि सरकार ने गंदगी को समाप्त कर स्वच्छता को बढावा दिये जाने सहित खुले में शौच जाने से शहर को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से ही मकराना में यह शौचालय बनाये गये थे.

मकराना में बनाए गए आधुनिक शौचालय की हालत खराब

इस शौचालय के संचालन और रख रखाव का जिम्मा आदर्श जन सुलभ विकास संस्था है. इस संस्था की ओर से यहां पर एक कर्मचारी कार्यरत है और इस कर्मचारी के निवास को लेकर एक कक्ष में पलंग लगा हुआ है और इसी कक्ष में पानी स्टोर किये जाने हेतु हौज भी बनाया गया है. यहां पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने के कारण इस सुलभ शौचालय का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

यहां पर पिछले एक पखवाडे से विद्युत संबंध विच्छेद है. रात्रि के समय में लोगों को आवश्यक कार्यो से निवृत्त होने में अनेक प्रकार की दुश्वारियां हो रही है और मजबूरीवश अंधेरे में ही आवश्यक कार्यो से लोगों को निवृत्त होना पड़ता है. इसके अलावा लोगों को स्नान के लिये स्वच्छ पानी भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. इस आधुनिक शौचालय में पानी की आपूर्ति करने वाली टंकी की भी अब तक सफाई नहीं हो पाई है. जबकि इस शौचालय के पास एक जलदाय विभाग का सार्वनिक कुआं भी है किन्तु यह कुआँ भी किसी भी प्रकार से उपयोगी नहीं रहा है क्योकि कुएं मे भी कूडा करकट डाले जाने लगा है.

ऐसे में इस आधुनिक शौचालय में पसरी अव्यवस्थाओं ने सरकार की मंशा पर ही पानी फैर दिया है. वही स्थानीय दुकानदार रूपचंद सोलंकी ने बताया कि पानी की टंकी की सफाई शौचालय निर्माण से लेकर अब तक नहीं करवाई गई है. शौचालय की दशा को सुधारे जाने के लिये नगर परिषद प्रशासन एवं जिला कलेक्टर नागौर से गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details