नागौर. जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत सोमवार को टीकाकरण से छूटे और जन्म से वंचित 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया गया. अभियान के अन्तर्गत ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्र जिनका पूर्ण टीकाकरण 95 प्रतिशत से कम है, उनके अधीन आने वाले गांवों की पहचान करके उन जगहों पर विषेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया.
सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण महाअभियान 3.0 की शुरुआत नागौर जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहाराम महिया और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक अहमद के मार्गदर्शन में बासनी रोड स्थित कच्ची बस्ती से की गई. यहां एएनएम ने वंचित बच्चों के टीकाकरण किया. इस मौके पर डाॅ. शादाब अली, डाॅ. रविन्द्र कस्वां और आशा सहयोगिनी भी मौजूद रहीं.
आरसीएचओ डाॅ. मुस्ताक ने बताया कि सोमवार को अभियान के पहले दिन जिले में 44 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 203 बच्चों तथा 68 महिलाओं को टिटनेस के टीके लगाए गए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूट जाने वाले बच्चों और गर्भवतियों तक पहुंच कर उन्हें 10 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 3.0 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा.