राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान-2021 की हुई शुरुआत... - Children and women Vaccination to Nagaur

नागौर में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत सोमवार को टीकाकरण से छूटे और जन्म से वंचित 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया गया. जिनमें 203 बच्चों तथा 68 महिलाओं को टिटनेस के टीके लगाए गए.

Mission Indradhanush campaign launched, Vaccination in Nagaur
नागौर में टीकाकरण

By

Published : Feb 22, 2021, 10:57 PM IST

नागौर. जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत सोमवार को टीकाकरण से छूटे और जन्म से वंचित 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया गया. अभियान के अन्तर्गत ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्र जिनका पूर्ण टीकाकरण 95 प्रतिशत से कम है, उनके अधीन आने वाले गांवों की पहचान करके उन जगहों पर विषेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया.

सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण महाअभियान 3.0 की शुरुआत नागौर जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहाराम महिया और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक अहमद के मार्गदर्शन में बासनी रोड स्थित कच्ची बस्ती से की गई. यहां एएनएम ने वंचित बच्चों के टीकाकरण किया. इस मौके पर डाॅ. शादाब अली, डाॅ. रविन्द्र कस्वां और आशा सहयोगिनी भी मौजूद रहीं.

आरसीएचओ डाॅ. मुस्ताक ने बताया कि सोमवार को अभियान के पहले दिन जिले में 44 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 203 बच्चों तथा 68 महिलाओं को टिटनेस के टीके लगाए गए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूट जाने वाले बच्चों और गर्भवतियों तक पहुंच कर उन्हें 10 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 3.0 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें-नागौरः बीआर मिर्धा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा

पहला चरण जहां 22 फरवरी से शुरू किया गया, जो आगामी 15 दिनों तक चलेगा. इसके बाद टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण आगामी 22 मार्च से शुरू होगा ताकि सम्पूर्ण टीकाकरण के कवरेज को शत-प्रतिशत के स्तर तक लाया जा सके.

आरसीएचओ डाॅ. मुस्ताक अहमद ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 3.0 टीकाकरण महाअभियान के तहत ऐसे क्षेत्र, गांव, ढाणियों एवं शहरी क्षेत्र की उन जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जहां पर टीकाकर्मी की नियमित टीकाकरण पहुंच नहीं है तथा पूर्ण टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की संख्या अधिक है. सूची में उन सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के नाम सम्मिलित किए जा रहे हैं, जिनका कोई भी टीका छूटा हुआ हो.

जिले में टीकाकरण से वंचित या छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और एएनएम, आशा सहयोगिनियों सहित अन्य कार्मिक द्वारा यह सर्वेक्षण कर ड्यू-लिस्ट तैयार कर ली गई हैं. अभियान की जिला, ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर से दैनिक मॉनिटरिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details