नागौर. जिले में 12 दिनों पहले एक व्यापारी ने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 360 बोरी सौंफ ट्रक से उत्तर प्रदेश के जलालाबाद भेजी थी, लेकिन माल की डिलीवरी नहीं हुई और ट्रक ड्राइवर ने फोन भी बंद था.
पढ़ेंःसीएम गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय: सोनामुखी के निर्यात के लिए क्रय कर में मिलेगी छूट...ब्याज और जुर्माना राशि माफ
इसे लेकर 8 दिनों पहले कोतवाली थाने में ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट मालिक के खिलाफ लूट का मामला भी दर्ज करवाया गया था. अब इसी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक सहित लूटी गई करीब साढ़े 9 लाख रुपए की लागत की सौंफ की 360 बोरी उत्तर प्रदेश से बरामद कर ली है.
इस दौरान आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है. नरेश टाक ने 11 जून को नारायण ट्रेडिंग कम्पनी जलालाबाद शाहजहांपुरा (उत्तर प्रदेश) वाले को 9 लाख 49 हजार 914 रुपए की लागत की 360 बोरी सौंफ को ओम भगवती ट्रांसपोर्ट कम्पनी शीतला माता मंदिर के पास नागौर वाले के मार्फत ट्रेलर संख्या RJ 18 GA 8829 से भिजवाया था, लेकिन ट्रेलर ड्राइवर बोबी कुमार पुत्र सुरेश चन्द निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश ने माल की सुपुर्दगी ही नहीं की और अपना फोन बंद कर लिया था.
पढ़ेंःउधार पैसे मांगने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला, मृत समझकर सड़क पर छोड़ गए
इसको लेकर 15 जून को नरेश टाक पुत्र रामनिवास टाक निवासी चेनार ने कोतवाली थाने में ट्रक ड्राइवर व ट्रांसपोर्ट मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी और लूट का मामला दर्ज कराया था.