डीडवाना (नागौर). डीडवाना उपखंड के ग्राम छोटी खाटू के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक लापता किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का शव ट्रेन की चपेट में आने से कटकर क्षत विक्षत हो (Missing kid dead body found on railway track) गया.
सूचना पर खुनखुना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को छोटी खाटू के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव की पहचान गुमशुदा किशोर नवदीप सिंह के रूप में हुई है. नवदीप लाडनूं थाना क्षेत्र के तीतरी गांव का निवासी था. वह सोमवार शाम से लापता था. 11 साल के किशोर नवदीप सिंह के गांव से इतनी दूर पहुंचने और ट्रैन से कटने की घटना से परिजनों को आशंका है कि नाबालिग का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है और बाद में शव पटरियों पर डाला गया है.