नागौर. शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, एक कार का शीशा भी तोड़ दिया गया. हालांकि, पुलिस इस पूरे वाकया को पुरानी रंजिश करार दे रही है. पुलिस की ओर से बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर 10 से अधिक बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. बदमाशों ने लाठी और सरिए से हमला किया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. वहीं, हमलावर वारदात के बाद बाइक से फरार हो गए.
वहीं, स्थानियों व पुलिस की मदद से हमले में जख्मी चार घायलों को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. बताया गया कि इस हमले में माता-पिता और उनके दो बेटे घायल हुए हैं. जिनमें नितिन (20), मनीष (23), राजू (52) और मीना देवी (47) शामिल हैं. यह पूरी घटना नागौर रेलवे स्टेशन के पास एक मिठाई की दुकान के सामने हुई. चश्मदीदों की मानें तो सोमवार दोपहर के दौरान अचानक वहां बाइक सवार कुछ युवक आए और उन्होंने हमला कर दिया.