कुचामनसिटी.लाडनू उपखंड क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. आरोपियों ने बीती रात नाबालिग का अपहरण करके सूनसान जगह ले जाकर वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद नाबालिग को अचेत अवस्था में घर के बाहर पटककर चले गए. लाडनू थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी को निरुद्ध किया है.
बीती रात किया अपहरणः लाडनूं डीवाईएसपी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया है कि बीती रात तीन लोग नाबालिग का अपहरण करके ले गए. आरोपियों ने नाबालिग के साथ सूनसान जगह पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपी बेहोशी की हालत में नाबालिग को घर के बाहर पटककर फरार हो गए. पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तारः पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर लाडनूं थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी को निरुद्ध किया है.