नागौर. प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई रविवार को नागौर पहुंचे और कोरोना जन-जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान वो नागौर शहर के गांधी चौक में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और पिछले दिनों गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि चीन के सामान का बहिष्कार करना चाहिए, तभी उसको सबक मिलेगा और ये कार्रवाई केंद्र सरकार की तरफ से हर हाल में होनी चाहिए. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि हमारे देश का चीन के साथ जो विवाद चल रहा है, उसकी सच्चाई जनता के सामने रखना केंद्र सरकार का फर्ज है. हमारी जमीन पर कब्जा किया तो चीन को सबक भी सीखाना जरूरी है.
पढ़ें:रविवार को प्रदेश में 327 नए पॉजीटिव केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 17,271 पर
इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई और नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव द्वारा मोमबत्तियां जलाकर आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाई. साथ ही चीन की सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का उपयोग करने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का संदेश भी इस कार्यक्रम के दौरान दिया गया.
नागौर में मंत्री सुखराम बिश्नोई ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वहीं, पत्रकारों से रूबरू होते वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान ही ऐसा प्रदेश है, जहां प्रदेश सरकार ने कोरोना के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता अभियान 21 जून से शुरू किया है, जो 30 जून तक चलेगा. यह जन-जागरूकता अभियान काफी हद तक सफल रहा है.
पढ़ें:ग्रामीणों की कोरोना से जंग : हिरियाखेड़ी ग्राम पंचायत के लोगों ने खुद को कैसे रखा कोरोना से सुरक्षित, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
कैंडल लाइट कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला संयोजक सुरमिय शर्मा की ओर से प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई, जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरा लाल भाटी और गांधीवादी नेता मोतीलाल का सम्मान भी किया गया. इस कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति के संयोजक दिनेश कुमार देवड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
सोमवार को अधिकारी और कर्मचारी सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे सेल्फी
कोरोना जन-जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को नागौर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और ग्राम पंचायत भवनों में अधिकारी और कर्मचारी मास्क लगाकर सेल्फी लेंगे. इसके बाद इसे मैं 'सतर्क हूं' के हैशटैग के साथ अपनी सेफ्ली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करेंगे. वहीं, अभियान के अंतिम दिन सभी कार्यालयों के अधिकारी अपने कार्मिकों के साथ कोरोना के बचाव के प्रति जागरूकता लाने की शपथ लेंगे. इस संबंध में जिला कलेक्टर की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.