नागौर. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में पेयजल व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की 700 दिवसीय कार्ययोजनाओं की समीक्षा की .
सुखराम विश्नोई, वन एवं पर्यावरण मंत्री दरअसल नागौर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने टाउन हॉल में आयोजित कांग्रेस कमेटी की बैठक में भी शिरकत की. जहां कांग्रेस जनों को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावो को मद्देनजर अब काग्रेस पार्टी सरकारी अमले को चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता है. साथ ही मंत्री ने रेलवे फाटक पर बन रहे आरओबी का कार्य समय से पूरा होने का बात कही.
उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के 700 दिवसीय कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ काग्रेस कार्यकताओ को सत्ता का फाइनल जीतने का मंत्र दिया. शक्ति प्रोजेक्ट के इस कार्यक्रम म कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन जैसावत सहित जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे.
बिश्नोई ने आज सवेरे राजकीय जेएलएन चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. चिकित्सा अधिकारियों को मौके पर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में सुधार के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं निशुल्क दवा की उपलब्धता निरीक्षण किया. सभी दवाइयां उपलब्ध पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को जल्दी भरने की मांग चिकित्सा मंत्री के समक्ष रखी जाएगी.
वहीं प्रभारी मंत्री ने जिले में पानी की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारी से मुलाकात की. मंत्री ने नागौर शहर में सीवरेज के कार्य शीघ्र पूरा करने और स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
इस मौके पर वन मंत्री ने टाउन हॉल में आयोजित यूथ सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव में भी शिरकत की. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतिभा खोज महोत्सव में जिलेभर की प्रतिभाओं ने भाग लिया. सभी ने अपने अपने फन की शानदार प्रस्तुतियां दी.