नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई और प्रभारी सचिव नरेश पाल गंगवार सोमवार को कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शुरू किए गए जन- जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर मैराथन बैठक करके चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मैराथन बैठकों के दौरान आने वाले दिनों में कृषि विभाग की योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बातचीत की गई.
गौरतलब है कि प्रदेश में टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर कृषि विभाग की ओर से आने वाले दिनों में बड़े ऑपरेशन की तैयारी चल रही है. ऐसे में प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई की अध्यक्षता में नागौर जिले के उपखंड अधिकारी और तहसीलदारों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान नागौर के कृषि विभाग के उपनिदेशक हरजीराम ने टिड्डी नियंत्रण को लेकर रिपोर्ट पेश की.
पढ़ें:प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग
टिड्डी नियंत्रण को लेकर कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि प्रदेश में टिड्डियों के दल को नियंत्रण करने के लिए इस बार ड्रोन की मदद ली जाएगी और इसके माध्यम से हवाई स्प्रे कर टिड्डियों को खत्म किया जाएगा. सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों में ड्रोन भेजे गए हैं, जिससे ड्रोन की मदद से टिड्डियों की लोकेशन ट्रेस कर पेड़ों के ऊपर स्प्रे किया जाए सके.
गंगवार ने मुताबिक प्रदेश में केंद्र सरकार की मदद से टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. आने वाले दिनों में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी टिड्डियों को समाप्त करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है.