नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को नागौर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें बिजली, पानी, शिक्षा, नहर परियोजना, खाद सुरक्षा और चिकित्सा समस्याओं को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा करके चर्चा की गई. साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर प्रभारी मंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों को मनरेगा योजना और गहलोत सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं को लेकर आवश्यकता अनुसार रोड मैप तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर निचले तबके को मिले इसको लेकर अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने होंगे. जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.
इस दौरान जिले के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में रिक्त पद को लेकर चर्चा की गई. साथ ही डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने MLA फंड से मौलासर और अन्य स्थानों पर अस्पताल की गतिविधियों को संचालित करने के लिए कार्य योजना बनाने का मुद्दा उठाया.