राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, मुआवजा राशि तय होने के बाद हुआ पोस्टमार्टम - मजदूर पर पत्थर गिर गया

नागौर के मकराना में एक खदान में काम कर रहे मजदूर पर पत्थर गिर गया. इससे मजदूर की मौत हो गई. परिजनों ने बड़ी मुआवजा राशि तय होने के बाद ही पोस्टमार्टम की सहमति दी.

mine labour death due to stone fell on him
खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, मुआवजा राशि तय होने के बाद हुआ पोस्टमार्टम

By

Published : May 4, 2023, 4:54 PM IST

नागौर.मकराना मार्बल खनन क्षेत्र के गुणावती घाटी स्थित एक मार्बल खदान में अगवाड का पत्थर गिरने से मजदूर की मौत हो गई. गुरुवार को भारी मुआवजा राशि तय होने के बाद मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह गुणावती निवासी श्रवणराम पुत्र लालाराम मेघवाल खदान पर कार्य करने के लिए गया था. इस दौरान खदान के अंदर कार्य कर रहा था कि अचानक आगवाड से पत्थर गिर गया. जिसकी चपेट में श्रवणराम आ गया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय मकराना पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही श्रवण राम ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन शव को मकराना के पीएमओ लेकर पहुंचे, जहां पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ेंःAccident in Churu: गड्ढा खोदते मिट्टी धंसने से हादसा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

जिसके बाद परिजन 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग पर काफी देर तक अडे रहे. बाद में परिजनों व खान मालिक के मध्य वार्ता चली और 22 लाख रुपए मुआवजा के रूप में देना तय हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया. उधर जानकारों ने बताया कि देवी रेंज की खान संख्या 135 में हादसा हुआ है, जो बापी खान है और हाईकोर्ट के आदेश पर कागजों में बंद है. लेकिन उसमें प्रशासन की मिलीभगत से निरंतर अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है. वहीं मृतक के भाई नानूराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई देवी रेंज की बापी खान संख्या 135 में खनन कार्य करता था. जहां अगवाड से पत्थर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के भाई नानूराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details