मकराना(नागौर).जिले के मकराना के मार्बल खानों में होने वाले हादसों, दुर्घटनाओं और खानधारियों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई. यह बैठक जूसरी रोड स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में हुई जिसकी अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष दीपक बंसल ने की.
बैठक में उपस्थित खान सोसायटी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए गैसावत ने कहा कि मकराना की खानों में सुरक्षित खनन कार्य के लिए खुद खान मालिक इसका ध्यान रखें. यह भी कहा कि खान मालिक हमेशा अपने मजदूरों के हितों में कारगर कदम उठाएं ताकि मालिकों और मजदूरों में अपसी सामंजस्य बना रहे. साथ ही उन्होंने सोसायटी के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि किसी भी खान पर संकट आता है तो उसके निवारण के लिए सोसायटी पदाधिकारी सार्थक प्रयास करें.ताकि खानों की समस्याओं का समाधान समय रहते हो सके.
बैठक में सोसायटी अध्यक्ष दीपक बंसल व सचिव अब्दुल रहमान रान्दड़ ने बताया कि सोसायटी में सदस्यता लेने की तारीख को आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सोसायटी में अब तक 177 खानधारी सदस्यता ले चुके हैं.