राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकराना पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों की बैठक, 406 किलोमीटर सड़क के निर्माण के प्रस्ताव लिए - नागौर मकराना बैठक खबर

नागौर में मकराना पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों के वर्तमान कार्यकाल की गुरूवार को अंतिम साधारण सभा की बैठक हुई. पंचायत समिति मकराना के सभा भवन में प्रधान हिम्मतसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मकराना पंचायत समिति बैठक खबर,  Makrana Panchayat Samiti meeting news
मकराना पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों की बैठक

By

Published : Dec 5, 2019, 7:10 PM IST

मकराना (नागौर). पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों के वर्तमान कार्यकाल की गुरूवार को अंतिम साधारण सभा की बैठक हुई. इस सभा में उपस्थित मण्डल सदस्यों और विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों का प्रधान की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया.

मकराना पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों की बैठक

बैठक में विकास अधिकारी डूडी ने पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई को सदन में पढ़कर सुनाया. खास बात ये रही, कि इस बैठक में सदन के सदस्यों की मौजूदगी में 406 किलोमीटर तक की नई सड़कों के निर्माण को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिए गए हैं. इन सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव, मकराना पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायत सहित सैकड़ों ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखकर लिया गया है.

पढ़ें: दर्द-ए-होमगार्डस! 57 साल पूरे हो गए, बावजूद इसके केवल 41 प्रतिशत ही स्थाई नौकरी पर

इसके अलावा, पानी बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि के मुद्दों पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मुरावतिया ने कहा, कि जनप्रतिनिधि ईमानदारी से काम करें, जन हित में काम करने वाला जनप्रतिनिधि ही जनता का सच्चा सेवक होता है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधान राजपुरोहित ने कहा, कि जो भी विकास के कार्य हुए हैं. वे पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में बिना भेदभाव के ही हुए हैं. प्रस्तावों के मुताबिक ही विकास कार्य कराने का प्रयास किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details