मकराना (नागौर). क्षेत्र के विचार पंचायत समिति सभागार में बुधवार को एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन की पालना नहीं करना अब भारी पड़ सकता हैं.
विधायक मुरावतिया ने कहा कि कई लोग अभी भी बिना मास्क के घूमते हैं. जिससे संक्रमण अधिक लोगों में फैल रहा है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने से किसी एक संक्रमित व्यक्ति के कारण पूरा शहर इसकी चपेट में आ सकता हैं.
पढ़ेंःदेवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां
सभापति समरीन भाटी और उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने शहर में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्ती बरतने की बात कही. उन्होंने बताया कि एक बार चालान काटने के बाद दोबारा बिना मास्क मिलने पर सख्त करवाई की जाएगी. उपखंड अधिकारी जैदी ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर जारी कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि शादी के आयोजन में केवल सौ व्यक्तियों को ही शामिल होने की स्वीकृति जारी की जानी हैं. तय सीमा से अधिक मेहमानों को बुलाने पर आयोजनकर्ता पर भारी जुर्माने के साथ सख्त कानूनी करवाई भी की जाएगी. साथ ही अंतिम संस्कार जैसे कार्यों में भी गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.
पढ़ेंःSPECIAL : सावधान! लीक हो रहा है मोबाइल और लैपटॉप से पर्सनल डाटा...ऐसे बचें साइबर ठगों से
बैठक में उपखंड अधिकारी मकराना सैय्यद शीराज अली जैदी, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार सांवरिया, विधायक रूपाराम मुरावतिया, नगर परिषद मकराना सभापति समरीन भाटी और उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, तहसीलदार दिनेश शर्मा, पंचायत समिति के विकास अधिकारी महावीर बागडा मौजूद रहे.