राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः मकराना पंचायत समिति में होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन...

नागौर की मकराना पंचायत समिति में होने वाले चुनावों को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. रविवार को भी मकराना पुलिस थाना में डिप्टी एसपी, जनप्रतिनिधियों, सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें मतदान के दिन शांतिपुर्ण चुनाव कराने और मतदाताओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई.

nagore news, rajasthan news
पंचायत चुनावों को लेकर मकराना पुलिस थाना में आयोजित हुई बैठक

By

Published : Oct 4, 2020, 7:33 PM IST

नागौर.मकराना पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में होने वाले सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव के लिए प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. रविवार को भी मकराना पुलिस थाना में डिप्टी एस पी, जनप्रतिनिधियों, सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी एसपी सुरेश कुमार सावरिया ने कहा कि मतदान के दिन कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए. उम्मीदवार भी शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने में सहयोग करें. मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. चुनाव और कोरोना को लेकर 144 की धारा लगी हुई है. जिसके तहत एक स्थान पर 4 से अधिक व्यक्ति जमा नहीं हो सकते हैं. साथ ही चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान मास्क जरूर लगाएं और चुनाव के दिन ज्यादा भीड़ जमा ना करें.

ये भी पढ़ेंःनागौरः प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने सभी विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, बुनियादी समस्याओं पर की चर्चा

तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मतदान के दौरान मतदान के लिए जो दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं, उनका साथ होना आवश्यक है. अन्यथा मतदाता को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई भी खड़ा नहीं होगा. प्रत्याशी पोलिंग बूथ में अपने विश्वनीय एजेंट को बैठाएं ताकि, कोई विवाद उत्पन्न ना हो. साथ ही सभी को चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details