नागौर. जिले में एक विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया (Eloping of married woman case in Nagaur) है. आरोप है कि युवती अपने साथ लाखों रुपए के गहने ले गई है. इससे आक्रोशित लोगों ने मामला दर्ज करवा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया.
विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, एक महीने पहले हुआ था विवाह - Eloping of married woman case in Nagaur
नागौर के रियांबड़ी में एक विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप परिजनों ने लगाया (Married woman eloped case in Nagaur) है. परिजनों ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने त्वरित कार्रवाई के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है.
मामला रियांबड़ी का है जहां एक विवाहिता का विवाह महज एक माह पहले ही हुआ था. जब उसका पति मंगलवार को पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया, तो उसी समय युवती आरोपी युवक के साथ फरार हो गई. इसके बाद परिजनों ने पादूकलां थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में भारी रोष फेल गया. घटना का विरोध जताते हुए बुधवार को रियां बड़ी सरपंच की अगुवाई में लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया. मामले में पादूकलां एसएचओ सुमन कुलहरि ने बताया कि मामले में अलग-अलग स्पेशल पुलिस टीम आरोपी युवक और युवती की तलाश में लगी हुई है. दोनों का जल्द पता लगा लिया जाएगा.