राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : मकराना में पति से झगड़े से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या - Suicide case in Makrana, Nagaur

पति-पत्नी के झगड़े ने मासूमों से मां का आंचल छीन लिया. मामला नागौर के मकराना का है. पति से झगड़ा होने पर विवाहिता पीहर मां के पास रह रही थी. पीर की दरगाह मोहल्ले में महिला ने घर आत्महत्या कर ली.

Married woman commits suicide
विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : May 21, 2021, 10:47 PM IST

नागौर. जिले के मकराना के पीर की दरगाह इलाके में विवाहिता ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. महिला घरेलू झगड़ों से परेशान होकर यहां अपनी मां के घर रह रही थी. शुक्रवार को उसने जान दे दी.

घटना के बाद महिला की मां ने आसपास के लोगों की सहायता से उसे उतारा. निजी हॉस्पिटल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना दी गई. आत्महत्या की सूचना मिलने पर मकराना पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवाया है. मृतका शबुकता खातून पत्नी नोशद अली शादी के बाद से ही अपनी मां नाजदा के साथ मकराना के पीर की दरगाह मोहल्ले में एक किराए के मकान में रह रही थी.

पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में 6225 नए मामले आए सामने, 129 मौत...कुल आंकड़ा 9,03,418

शुक्रवार सुबह फोन पर उसका अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई. उसकी मां उसके तीन वर्षीय पुत्र और 3 माह की पुत्री को लेकर बाहर खिलाने लगी. कुछ देर बाद उसकी मां ने अपने नवासे को उसे बुलाने भेजा तो आत्महत्या करने की जानकारी मिली. शबुकता खातून के 19 वर्षीय भाई नूर इस्लाम ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार करीब 30 वर्षों से मकराना में रह रहा है. उसके पिता की मृत्यु 19 वर्ष पूर्व हो चुकी है. उसकी बहन शबुकता की शादी 4 वर्ष पूर्व नौशाद अली पुत्र लालू शेख निवासी वरदा जिला अररिया बिहार से हुई थी.

शादी के बाद उसकी बहन के ससुराल वालों ने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया था. जिसके बाद से ही उसकी बहन अपनी मां के साथ मकराना में ही रह रही थी. इस दौरान नौशाद अली अक्सर यहाँ 15-20 दिन के लिए आता और वापस चला जाता था. ससुराल में रहने को लेकर दोनों में झगड़ा भी होता रहता था. जिससे वो काफी परेशान रहती थी. इसकी पूर्व में भी पुलिस को रिपोर्ट दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details