राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकराना में संगमरमर व्यापार मंडल ने किया नगर परिषद की नवीन कार्यकारणी का स्वागत

मार्बल मण्डी स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अब्दुल रहीम सिसौदिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया जबकि सभापति समरिन भाटी का शोल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

Makrana City Council, संगमरमर व्यापार मंडल मकराना
नगर परिषद की नवीन कार्यकारणी का स्वागत

By

Published : Dec 28, 2019, 6:19 PM IST

मकराना (नागौर).संगमरमर व्यापार मंडल मकराना के तत्वावधान में शहर के बायपास मार्बल मण्डी स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया.

इस दौरान व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अब्दुल रहीम सिसौदिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया जबकि सभापति समरिन भाटी का शोल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. स्वागत समारोह मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने कहा कि वह मकराना को एक पर्यटन सिटी के रूप में विकसित करना चाहती है. उनका उद्देश्य है कि सबसे पहले मकराना को साफ-सुथरा बनाया जाए. उसके बाद मकराना को एक पर्यटन सिटी के रूप में विकसित हो इसके लिये वे सार्थक प्रयास करेगी. उन्होंने व्यापारियों की समस्या के समाधान का भी आश्वासन दिया.

नगर परिषद की नवीन कार्यकारणी का स्वागत

इसी के साथ उन्होनें कहा, मार्बल मण्डी के विकास में नगर परिषद की ओर से जो कार्य करवाने है वे अवश्य रूप से करवाये जायेगें. मण्डी के सौंन्दर्यकरण को लेकर भी नगर परिषद की ओर से विशेष कार्य करवाये जायेगें. यहां की समस्याओं का समाधान नगर परिषद की ओर से प्राथमिकता से कराया जायेगा.

पढ़ें- बीकानेर के सीमावर्ती इलाके में मिला 'पाकिस्तान आर्मी' लिखा गुब्बारा

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष गैसावत ने कहा कि मकराना के मार्बल विकास को लेकर सार्थक प्रयास किये जायेगें. सरकार से जो भी मदद लेने है उसके लिये सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों से आग्रह किया जायेगा. मकराना मार्बल का व्यापक स्तर पर प्रचार किये जाने की जरूरत है और इसके लिये भी प्रयास किये जायेगें. गैसावत ने व्यापारियों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. वहीं नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मार्बल मण्डी के विकास में सहयोग की बात कही.

इस अवसर पर नगर परिषद मकराना के पूर्व उपसभापति अब्दुल समद सिसौदिया, संगमरमर व्यापार मंडल मकराना के अध्यक्ष अब्दुल रहीम सिसौदिया, उपाध्यक्ष आबदीन चौधरी, सचिव जाकिर हुसैन बेहलीम, सह सचिव मोहम्मद शरीफ राठौड़, कोषाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार बेहलीम, पार्षद इफ्तेखारूद्दीन गैसावत, मेहन्दी हसन, मंसूर अख्तर चौधरी आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details