राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: गन्ने का रस निकालने वाली मशीन ठीक करते समय युवक का कटा हाथ, जयपुर रेफर

नागौर के बुटाटी गांव में गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में एक युवक का हाथ फंस कर कट गया. युवक के मशीन ठीक करने के दौरान ये हादसा हुआ, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.

नागौर की खबर, man injured his hand
अस्पताल में भर्ती घायल युवक

By

Published : Mar 2, 2020, 9:08 PM IST

नागौर.जिले में कुचेरा थाना इलाके के बुटाटी गांव में गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में हाथ फंसने से एक युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक भरतपुर जिले के डीग इलाके के चक गरवारी गांव का निवासी दीपक पुत्र श्याम बावरी, बुटाटी गांव में गन्ने का रस निकालने वाली मशीन ठीक करने का काम करता है. सोमवार दिन में मशीन का काम करते समय उसका दायां हाथ, अचानक मशीन के बीच में आने से कट गया, जिसमें काफी खून बह गया.

गन्ने का रस निकालने वाली मशीन बनाते समय कटा युवक का हाथ

पढ़ें:जलग्रहण योजना: बालवा गांव में टांके बनवाने के मामले में जल्द सुनवाई के लिए कोर्ट में अर्जी लगाएगा विभाग

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और घायल युवक को कुचेरा गांव के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे नागौर के राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया और बाद में गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया. जहां उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details