नागौर.जिले में कुचेरा थाना इलाके के बुटाटी गांव में गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में हाथ फंसने से एक युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक भरतपुर जिले के डीग इलाके के चक गरवारी गांव का निवासी दीपक पुत्र श्याम बावरी, बुटाटी गांव में गन्ने का रस निकालने वाली मशीन ठीक करने का काम करता है. सोमवार दिन में मशीन का काम करते समय उसका दायां हाथ, अचानक मशीन के बीच में आने से कट गया, जिसमें काफी खून बह गया.
नागौर: गन्ने का रस निकालने वाली मशीन ठीक करते समय युवक का कटा हाथ, जयपुर रेफर - युवक का कटा हाथ
नागौर के बुटाटी गांव में गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में एक युवक का हाथ फंस कर कट गया. युवक के मशीन ठीक करने के दौरान ये हादसा हुआ, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.
अस्पताल में भर्ती घायल युवक
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और घायल युवक को कुचेरा गांव के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे नागौर के राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया और बाद में गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया. जहां उपचार जारी है.