मकराना (नागौर).उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी काफी लंबे समय से मृत्यु भोज पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं. वो लगातार लोगों के मृत्यु भौज की प्रथा को बंद करने की अपील कर रहे हैं. उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय में मकराना क्षेत्र के टेंट डीलरों के साथ बैठक की. जिसके बाद मकराना तहसील टेंट डीलर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि मकराना क्षेत्र का कोई भी टेंट डीलर मृत्यु भोज में अब टेंट से संबंधित सामग्री उपलब्ध नहीं करवाएगा.
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी ने उपस्थित मकराना तहसील टेंट डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों से आह्वान किया कि कहीं पर भी मृत्यु भोज का आयोजन हो तो उसके बारे में प्रशासन को सूचना दें. साथ ही मृत्यु भोज स्थल पर किसी भी प्रकार की सामग्री उपलब्ध ना कराएं. सरकार की मंशा प्रदेश भर में मृत्यु भोज के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की है.