राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क...जानिये कहां क्या हुआ - मकराना बांटा गया मास्क

मकराना में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से आमजन में खौफ देखने को मिल रहा है. वहीं लोगों में जागरूकता के लिए जागरूकता आभियान और फ्लैग मार्च निकाले गए हैं. इस दौरान नगर परिषद मकराना के सभापति द्वारा मास्क भी वितरित किए गए हैं.

Makrana news, distributed mask, growing corona infection
मकराना नगर परिषद के सभापति ने बांटे मास्क

By

Published : Nov 24, 2020, 8:25 PM IST

मकराना (नागौर). नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी के सानिध्य में नगर परिषद के पार्षदों सहित कर्मचारियों द्वारा शहर भर में कोरोना वायरस जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली के दौरान स्वयं नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी अपने पति साजिद अली भाटी के साथ बिना मास्क के शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर बिना बिना मास्क लगाए घूम रहे 2 हजार 650 लोगों को मास्क बांटे है. साथ ही भविष्य में मास्क लगाए जाने की हिदायत दी है.

वहीं बिना मास्क मिलने पर नगर परिषद द्वारा जुर्माना वसूली की कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है और सरकार की कोरोना गाइडलाइन के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. सभापति भाटी ने बताया कि मकराना क्षेत्र में कोरोना वायरस शहर में लापरवाही की वजह से लगातार फैलता जा रहा है, जबकि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर परिषद द्वारा निरंतर जागरूक किया जा रहा है. घर-घर वार्ड-वार्ड में लोगों को मास्क वितरण का कार्य भी किया जाने के बावजूद लोग इसे हल्के में ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें-वायरल ऑडियो मामला : मंत्री चांदना के बचाव में उतरी कांग्रेस, भाजपा पर साधा निशाना

मकराना शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन तय की गई है, उसका पालन सभी को करना होगा. विशेष रूप से बूढ़े बच्चों को इससे बचाने के लिए हमेशा मुंह पर मास्क लगाए और बिना आवश्यकता के घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाए. ऐसा करने से ही हम कोरोना पर काबू पा सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन को हमें पूर्ण रूप से पालन करना होगा. इस मौके पर नगर परिषद के पार्षद मोहम्मद इरशाद गैसावत, मोहम्मद असलम चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़, सहायक निरीक्षक हीराराम, गोविन्द स्वामी आदि मौजूद रहे.

कोरोना जागरूकता के लिए प्रशासन का फ्लैग मार्च

आमजन को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए मकराना उपखंड के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को पैदल मार्च निकाला गया है. उपखंड अधिकारी मकराना सैय्यद शीराज अली जैदी, पुलिस उप अधीक्षक मकराना सुरेश कुमार सांवरिया, मकराना थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया और मकराना तहसीलदार दिनेश शर्मा सहित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा शहर के बाईपास तिराहे से पैदल मार्च शुरू किया गया. यह पैदल मार्च शहर के गोड़ाबास, इमाम चौक, आई एस मार्केट, चारभुजा मार्ग, मीना बाजार, सदर बाजार, मेवलिया बड़ होते हुए नद्दी चौक, जूसरी रोड से होकर पुलिस थाना पहुंचा.

इस दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूक किया गया और बीमारी के लक्षणों, उससे बचाव के उपाय बताए गए. साथ ही जरूरी कार्य के घरों से बाहर नहीं निकले, भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने, भीड़ जमा नहीं करने, मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई. इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों को मास्क लगाए रखने, बिना मास्क वालो को सामान नहीं देने आदि के निर्देश दिए. डिप्टी एसपी सुरेश कुमार सांवरिया ने बिना मास्क के लोगों को स्वयं मास्क पहनाया और भविष्य में मास्क लगाए रखने की हिदायत दी.

पुष्कर में कांग्रेस का विशेष अनुष्ठान का आयोजन

पुष्कर (अजमेर). प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता इन दिनों भगवान की शरण में है. तीर्थ नगरी पुष्कर में पालिका पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्राचीन रघुनाथ शाह मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया है. कस्बे के प्राचीन रघुनाथ शाह मंदिर में पंडित कैलाश नाथ दाधीच के आचार्यत्व वेदपार्टी आचार्य निर्मल मिश्र के सानिध्य में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता सहित पालिका के पार्षदों ने यज्ञ में आहुति दी.

पुष्कर में कांग्रेस का विशेष अनुष्ठान का आयोजन

यह भी पढ़ें-ये कैसा गठबंधन : बेनीवाल के निशाने पर एक बार फिर बीजेपी और वसुंधरा, लेकिन...

पार्षद ओमप्रकाश डोल्या ने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सूबे के चिकित्सा मंत्री और उनके पुत्र सागर शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके लिए उन्होंने पार्षद दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विशेष अनुष्ठान कर देशभर से कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्राथना की है.

बाड़मेर में कोरोना जागरूकता रैली

बाड़मेर. दिवाली पर्व और पंचायती राज चुनाव के बाद बढ़ी भीड़ की वजह से जिले में कोविड-19 अपने पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को बाड़मेर पुलिस की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला कर लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई है. यह फ्लैग मार्च बाड़मेर डीएसपी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में शहर के अहिंसा सर्किल से शुरू होकर स्टेशन रोड कोतवाली थाने के आगे से होते हुए गांधी चौक सदर बाजार सहित कई मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान को कोविड-19 की गाइडलाइन के बारे में आमजन को जागरूक किया गया.

बाड़मेर में कोरोना जागरूकता रैली

यह भी पढ़ें-Special : सर्दियों में बढ़ते हैं त्वचा रोग...जानिए आयुर्वेद में क्या है इलाज

डीएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोग कोविड-19 के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च के जरिए आम जन को कोविड-19 के नियमों के बारे में अवगत करवाया गया, ताकि लोगों में जागरूक किया जा सके. बाड़मेर जिले में कोरोना के 12 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक 78 हजार 836 सैंपल लिए गए हैं. जिले में कोविड-19 का आंकड़ा 4632 पहुंच गया है, जिसमें से एक्टिव केस 227 है और 62 लोगों की अब तक मौत भी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details