मकराना (नागौर). नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी के सानिध्य में नगर परिषद के पार्षदों सहित कर्मचारियों द्वारा शहर भर में कोरोना वायरस जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली के दौरान स्वयं नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी अपने पति साजिद अली भाटी के साथ बिना मास्क के शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर बिना बिना मास्क लगाए घूम रहे 2 हजार 650 लोगों को मास्क बांटे है. साथ ही भविष्य में मास्क लगाए जाने की हिदायत दी है.
वहीं बिना मास्क मिलने पर नगर परिषद द्वारा जुर्माना वसूली की कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है और सरकार की कोरोना गाइडलाइन के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. सभापति भाटी ने बताया कि मकराना क्षेत्र में कोरोना वायरस शहर में लापरवाही की वजह से लगातार फैलता जा रहा है, जबकि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर परिषद द्वारा निरंतर जागरूक किया जा रहा है. घर-घर वार्ड-वार्ड में लोगों को मास्क वितरण का कार्य भी किया जाने के बावजूद लोग इसे हल्के में ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-वायरल ऑडियो मामला : मंत्री चांदना के बचाव में उतरी कांग्रेस, भाजपा पर साधा निशाना
मकराना शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन तय की गई है, उसका पालन सभी को करना होगा. विशेष रूप से बूढ़े बच्चों को इससे बचाने के लिए हमेशा मुंह पर मास्क लगाए और बिना आवश्यकता के घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाए. ऐसा करने से ही हम कोरोना पर काबू पा सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन को हमें पूर्ण रूप से पालन करना होगा. इस मौके पर नगर परिषद के पार्षद मोहम्मद इरशाद गैसावत, मोहम्मद असलम चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़, सहायक निरीक्षक हीराराम, गोविन्द स्वामी आदि मौजूद रहे.
कोरोना जागरूकता के लिए प्रशासन का फ्लैग मार्च
आमजन को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए मकराना उपखंड के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को पैदल मार्च निकाला गया है. उपखंड अधिकारी मकराना सैय्यद शीराज अली जैदी, पुलिस उप अधीक्षक मकराना सुरेश कुमार सांवरिया, मकराना थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया और मकराना तहसीलदार दिनेश शर्मा सहित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा शहर के बाईपास तिराहे से पैदल मार्च शुरू किया गया. यह पैदल मार्च शहर के गोड़ाबास, इमाम चौक, आई एस मार्केट, चारभुजा मार्ग, मीना बाजार, सदर बाजार, मेवलिया बड़ होते हुए नद्दी चौक, जूसरी रोड से होकर पुलिस थाना पहुंचा.
इस दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूक किया गया और बीमारी के लक्षणों, उससे बचाव के उपाय बताए गए. साथ ही जरूरी कार्य के घरों से बाहर नहीं निकले, भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने, भीड़ जमा नहीं करने, मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई. इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों को मास्क लगाए रखने, बिना मास्क वालो को सामान नहीं देने आदि के निर्देश दिए. डिप्टी एसपी सुरेश कुमार सांवरिया ने बिना मास्क के लोगों को स्वयं मास्क पहनाया और भविष्य में मास्क लगाए रखने की हिदायत दी.