मकराना (नागौर). नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार सर्वे किया जा रहा है. मकराना में रविवार को भी टीमों की ओर से सर्वे का कार्य किया गया.
मकराना शहर का प्रशासन ने करवाया सर्वे एसडीएम सैयद सिराज अली जैदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे टीम में एक डॉक्टर, ब्लॉक लेवल अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद कर्मचारी आदि को शामिल किया गया था. नगर परिषद के 55 वार्ड के लिए 55 टीमें गठित कर सर्वे करवाया गया है. इस दौरान सर्वे टीमों द्वारा मकराना शहरी क्षेत्र में 60 वर्ष से कम उम्र के 207 लोगों को चिन्हित किया गया तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 34 लोगों को चिन्हित किया गया. इन लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
पढ़ें:ये सिर्फ अपील ही नहीं आदेश भी है.. खाद्य सामग्री वितरण के दौरान तस्वीर लेने पर दर्ज होगा मुकदमा
अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर समस्याओं को सुना
कोरोना लॉकडाउन के तहत मकराना क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों फ्लैग मार्च कर शहर भर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. शाम को मकराना उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने भी शहर भर में घूमते हुए लोगों की समस्याएं सुनी.
अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर समस्याओं को सुना इस दौरान आवश्यक सेवाओं की दो दुकानें खुली थी उनके संचालकों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की हिदायत दी गई. जन समस्याओं को सुनने के लिए निकले एसडीएम जैदी ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी आवश्यकताओं के लिए हर प्रकार की दुकानों पर सामान उपलब्ध है और वह अपनी जरूरतों का सामान लॉकडाउन के तहत सुबह 11 बजे तक दी जाने वाली छूट के दरमियान ही खरीदारी करें.