राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: अपहरण मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दस्तयाब की गई युवती - राजस्थान न्यूज़

नागौर के जसवंतगढ़ थाना इलाके के लेड़ी गांव से 7 दिन पहले एक युवती के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत युवती को दस्तयाब कर लिया है. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.

युवती दस्तयाब, युवती अपहरण मामला, आरोपी गिरफ्तार, Nagaur Police
नागौर के युवती अपहरण मामले में पुलिस को मिली कामयाबी

By

Published : Sep 15, 2020, 4:58 PM IST

नागौर. जसवंतगढ़ थाना इलाके के लेड़ी गांव में 8 सितंबर को सुबह तीन गाड़ियों से आए बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर एक युवती का अपहरण कर लिया था. इस मामले में 7 दिन बाद नागौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत युवती को मंगलवार को दस्तयाब कर लिया है.

नागौर के युवती अपहरण मामले में पुलिस को मिली कामयाबी

पढ़ें:हिला अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदी, चारों की मौत

हालांकि, अब तक इस मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन, अपहरण के मुख्य आरोपी और अपहृत लड़की का सुराग नहीं मिलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था. ऐसे में मंगलवार को दोनों को दस्तयाब करने के बाद एसपी श्वेता धनकड़ डीडवाना पहुंची और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

एसपी श्वेता धनकड़ ने बताया है कि लेड़ी गांव से 8 सितंबर को युवती के अपहरण के मामले में डीडवाना एएसपी संजय गुप्ता के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने सीकर और जयपुर के साथ ही कई जगहों पर दबिश दी थी. पहले पुलिस इस मामले से जुड़े 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक और अपहृत युवती को दस्तयाब कर लिया है. इन दोनों को फिलहाल डीडवाना एएसपी कार्यालय में रखा गया है, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. एसपी का कहना है कि दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:कोटा : कनवास SDM ने कार्रवाई कर जींद बाबा की बावड़ी से हटवाया अतिक्रमण

हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि इन दोनों युवक-युवती को कहां से दस्तयाब किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि अपहरण के आरोपी युवक और अपहृत युवती को मंगलवार को ही कोर्ट में पेश किया जा सकता है. फिलहाल, पुलिस का यही कहना है कि दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details