नागौर. जिले में वार्डपंच और सरपंच की सीटों का आरक्षण एसडीओ निर्धारित करेंगे. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों और प्रधानों की सीटों की लॉटरी जिला कलक्टर निकालेंगे. नागौर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को लेकर सरपंचों और वार्ड पंचों के आरक्षण की लॉटरी आगामी 16 दिसम्बर से उपखंड मुख्यालयों पर निकाली जाएगी.
जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर निर्धारित स्थान पर 16 दिसम्बर से सुबह 11 बजे से पंचायती राज संस्थाओं की लॉटरी निकालने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कलक्टर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसम्बर को जायल, मेड़ता, लाडनूं, नावां और खींवसर पंचायत समिति की लॉटरी सम्बन्धित उपखंड अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालय में निकाली जाएगी.
पढ़ेंः संसद में म्हारा सांसद : हनुमान बेनीवाल और राहुल कस्वा ने सदन में उठाए ये मुद्दे
इसी प्रकार 17 दिसम्बर को मूण्डवा पंचायत समिति की नागौर उपखंड अधिकारी द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय में और रियांबड़ी, कुचामन, डीडवाना और मकराना चायत समिति की सम्बन्धित उपखंड अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालयों में लॉटरी निकाली जाएगी. 18 दिसम्बर को डेगाना, नागौर और परबतसर पंचायत समिति की सम्बन्धित एसडीएम द्वारा उनके कार्यालय में और मौलासर पंचायत समिति की डीडवाना एसडीएम द्वारा उनके कार्यालय में निकाली जाएगी.