राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में पंचायत समिति सदस्यों के लिए निकाली गई लॉटरी - Nagore news

नागौर सहित प्रदेश में पंचायती राज चुनाव को लेकर पिछले काफी समय से चल रही परिसीमन की प्रक्रिया के बाद अब आरक्षण तय करने के लिए लॉटरी प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत जिले में ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्ड पंच की लॉटरी शुक्रवार तक पूरी हो जाने के बाद शनिवार को जिला कलेक्टर सभागार कक्ष में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति के प्रधानों और उनके सदस्यों की लॉटरी निकाली गई.

Nagore news, नागौर कलेक्टर सभागार,  जिला परिषद पंचायत समिति, जिला परिषद पंचायत लॉटरी, नागौर में लॉटरी निकाली, rajasthan news
लॉटरी निकाली गई

By

Published : Dec 21, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 11:07 PM IST

नागौर.जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में शनिवार को जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति प्रधान और सदस्यों की लॉटरी प्रक्रिया शुरू की गई है. पहले प्रधानों के आरक्षण की लॉटरी निकालने के बाद जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी निकाली गई.

जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के लॉटरी निकाली गई

जिले में कुल 14 पंचायत समितियां है, अनुसूचित जाति के लिए तीन और ओबीसी के लिए 3 पदों पर लॉटरी निकाली गई है. अनुसूचित जाति के लिए डीडवाना, नागौर,ल मौलासर पंचायत समितियों की पर्ची निकाली गई. जिसमें डीडवाना में अनुसूचित महिला की लॉटरी निकाल कर आरक्षित किया गया है.

पढ़ेंः सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन फिर भी हो रहा धड़ल्ले से उपयोग, अजमेर में जब्त हुई 2 हजार किलो पॉलीथीन

इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निकाले गए लॉटरी में जायल नागौर खींवसर की पर्ची निकाली गई. जिसमें खींवसर में महिला आरक्षण किया गया है. शेष पंचायतों में से सामान्य महिला का आरक्षण तय करने के लिए निकाले गए लॉटरी में मुंडवा, मकराना, कुचामन का नाम तय किया गया है ओर परबतसर और रिया बड़ी का नाम लॉटरी से हुआ है. अन्य पंचायत समितियों में सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई है.

जिला परिषद में कुल 47 वार्डो के लिए लॉटरी निकाली गई. साथ ही लॉटरी में 11 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए है. जिसमें 1, 4, 5, 8, 17, 22, 23, 25, 26, 44 और 46 वॉर्ड तय किए गए है. इसमें 50% महिला आरक्षण के हिसाब से निकाले गए लॉटरी में 4, 5 , 23, 25, 26 महिलाओं के लिए आरक्षित हुए है.

पढ़ेंः यहां तो शिक्षा कार्यालय में ही चोरों ने धावा बोल दिया, फाइल चुराने का मामला आ रहा सामने

ओबीसी में 10 पदों के लिए निकाले गए लॉटरी में वार्ड संख्या 2, 3, 9, 14, 16, 30, 33, 35, 37, 41 में आरक्षण हुआ. इसमें महिला पदों के लिए लॉटरी में 2, 14, 16, 30, 37 वार्ड तय हुए है. इसी प्रकार सामान्य महिला के लिए आरक्षण तय करने के लिए निकाली गई लॉटरी में 6, 11, 15, 20, 20, 21, 27, 33, 34, 40, 42 और 47 तय किए गए हैं और शेष वार्ड सामान्य रखे गए हैं. जिन पर कोई भी चुनाव लड़ सकता है.

इस आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया में मात्र मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया और नागौर पंचायत समिति के प्रधान ओमप्रकाश शिरकत करने पहुंचे. जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंच जिला परिषद सदस्य और जनप्रतिनिधि लॉटरी प्रक्रिया को देखने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे.

Last Updated : Dec 21, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details