नागौर.जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में शनिवार को जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति प्रधान और सदस्यों की लॉटरी प्रक्रिया शुरू की गई है. पहले प्रधानों के आरक्षण की लॉटरी निकालने के बाद जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी निकाली गई.
जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के लॉटरी निकाली गई जिले में कुल 14 पंचायत समितियां है, अनुसूचित जाति के लिए तीन और ओबीसी के लिए 3 पदों पर लॉटरी निकाली गई है. अनुसूचित जाति के लिए डीडवाना, नागौर,ल मौलासर पंचायत समितियों की पर्ची निकाली गई. जिसमें डीडवाना में अनुसूचित महिला की लॉटरी निकाल कर आरक्षित किया गया है.
पढ़ेंः सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन फिर भी हो रहा धड़ल्ले से उपयोग, अजमेर में जब्त हुई 2 हजार किलो पॉलीथीन
इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निकाले गए लॉटरी में जायल नागौर खींवसर की पर्ची निकाली गई. जिसमें खींवसर में महिला आरक्षण किया गया है. शेष पंचायतों में से सामान्य महिला का आरक्षण तय करने के लिए निकाले गए लॉटरी में मुंडवा, मकराना, कुचामन का नाम तय किया गया है ओर परबतसर और रिया बड़ी का नाम लॉटरी से हुआ है. अन्य पंचायत समितियों में सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई है.
जिला परिषद में कुल 47 वार्डो के लिए लॉटरी निकाली गई. साथ ही लॉटरी में 11 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए है. जिसमें 1, 4, 5, 8, 17, 22, 23, 25, 26, 44 और 46 वॉर्ड तय किए गए है. इसमें 50% महिला आरक्षण के हिसाब से निकाले गए लॉटरी में 4, 5 , 23, 25, 26 महिलाओं के लिए आरक्षित हुए है.
पढ़ेंः यहां तो शिक्षा कार्यालय में ही चोरों ने धावा बोल दिया, फाइल चुराने का मामला आ रहा सामने
ओबीसी में 10 पदों के लिए निकाले गए लॉटरी में वार्ड संख्या 2, 3, 9, 14, 16, 30, 33, 35, 37, 41 में आरक्षण हुआ. इसमें महिला पदों के लिए लॉटरी में 2, 14, 16, 30, 37 वार्ड तय हुए है. इसी प्रकार सामान्य महिला के लिए आरक्षण तय करने के लिए निकाली गई लॉटरी में 6, 11, 15, 20, 20, 21, 27, 33, 34, 40, 42 और 47 तय किए गए हैं और शेष वार्ड सामान्य रखे गए हैं. जिन पर कोई भी चुनाव लड़ सकता है.
इस आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया में मात्र मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया और नागौर पंचायत समिति के प्रधान ओमप्रकाश शिरकत करने पहुंचे. जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंच जिला परिषद सदस्य और जनप्रतिनिधि लॉटरी प्रक्रिया को देखने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे.