नागौर. प्रदेश की 52 नगरीय निकाय के आम चुनाव इसी साल नवंबर महीने में होने जा रहे हैं. चुनावों को मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव की मौजूदगी में मकराना और डीडवाना के वार्ड वर्ग आरक्षण और महिला आरक्षण के लिए कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई. इसके साथ ही सरकार की ओर से नवंबर महीने में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी.
मकराना नगर परिषद और डीडवाना नगरपालिका में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वार्ड का निर्धारण करने के लिए अधिकतम जनसंख्या के आधार पर लॉटरी निकाली गई. साथ ही सभी वर्गों में महिला और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण वार्ड का चयन किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि लॉटरी के जरिए वार्ड वार आरक्षण और महिला आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई.