राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः सावन के आखिर सोमवार पर भगवान भोले का किया अभिषेक - सावन का महीना

नागौर जिले के जिले के मकराना उपखंड में सोमवार को भगवान भोले नाथ के अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर के चारभुजा नाथ जी के मंदिर के पुजारी कैलाश शर्मा ने यहां पर आए श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए अभिषेक किये जाने से होने वाले लाभ के बारे में बताया.

ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज, etv bharat hindi news
भगवान भोले का किया अभिषेक

By

Published : Aug 3, 2020, 3:27 PM IST

मकराना (नागौर).जिले के मकराना उपखंड मेंसोमवार को भगवान भोले नाथ के अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुष्कर और लोहागल से पवित्र कांवड़ लेकर पहुंचे कावड़ियों ने रामचन्द्रेश्वर मंदिर में भगवान शिवजी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया. इसके अलावा यहां पर आए श्रद्धालुओं ने भी भगवान को दूध और गंगाजल से अभिषेक करते हुए धर्मलाभ अर्जित किया. लॉकडाउन के तहत मंदिरों में श्रद्धालुओं को सरकार की गाइडलाइन के तहत ही प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई. साथ ही मंदिरों में 5-5 श्रद्धालुओं ने भगवान के समक्ष जल चढ़ाया.

पढ़ेंःजयपुर: सावन के आखिरी सोमवार को इंद्रदेव ने फुहारों से किया महादेव का अभिषेक

शहर के चारभुजा नाथ जी के मंदिर के पुजारी कैलाश शर्मा ने यहां पर आए श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए अभिषेक किये जाने से होने वाले लाभ के बारे में बताया और कहा कि भगवान की महिमा अपरंपार है. प्रभु को किसी भी प्रकार से प्रसन्न किया जा सकता है. सभी भक्तजनों को चाहिए कि वे ईश्वर की आराधना लीन होकर करे और जब कभी भी कही पर भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते है तो उनमें हमें भाग लेना चाहिए.

पढ़ेंःसावन के आखिरी सोमवार को छोटी काशी के शिवालयों में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे

अभिषेक समापन से पहले यहां पर अनेक श्रद्धालुओं ने भगवान भोले को रिझाने के लिये दही, शहद और गुलाब जल सहित अन्य द्रव्य पदार्थों से अभिषेक करते हुए परिवार की सुखसमद्धि और विश्वकल्याण के लिए कामनाएं की. इसके अलावा देश को कोरोना वायरस से मुक्ति मिले इस के लिए विशेष अराधना की गई. वहीं अभिषेक कार्यक्रम के दौरान महिला श्रद्धालुओं सहित बच्चों ने भगवान भोले की शान में अनेक प्रकार के जयकारे भी लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details