मकराना (नागौर).जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसार शनिवार को सिविल न्यायालय मकराना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें गठित 2 बेंच में से पूर्वा चतुर्वेदी अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे्ट, मकराना की अध्यक्षता में न्यायालयों से चिन्हित समस्त प्रकृति के राजीनामा योग्य 271 लंबित प्रकरणों में से 39 मुकदमों का निस्तारण किया गया.
लोक अदालत प्रारंभ के साथ ही न्यायाधीश चतुर्वेदी ने पक्षकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजीनाम के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण होने से गंभीर मामलों में न्याय जल्दी आने की उम्मीद रहती है. साथ ही प्रकरणों के निस्तारण के कारण पक्षकारों को भी मानसिक और आर्थिक हानि से छुटकारा मिलता है. लोक अदालत की भावना भी यही है कि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण पक्षकारों से समझाईश की जावें और पक्षकारों को शीघ्र राहत मिले. इसी के साथ उन्होंने यहां पर मौजूद अधिवक्ताओं से कहा कि वे भी वादी एवं परिवादियों से समझाइश करें और लोक अदालत की भावना के बारे में बताते हुए प्रकरणों के निस्तारण में न्यायालय का सहयोग करें.