नागौर.कोरोना वायरस और मौसम के लगातार बदलते मिजाज से जंग लड़ रहे किसानों के लिए अब टिड्डियों के रूप में नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. नागौर के खींवसर इलाके के 10 से ज्यादा सीमावर्ती गांवों में शुक्रवार को टिड्डियों का हमला हुआ है. इन गांवों में सड़क और खेतों में टिड्डियां दिखने के बाद किसानों में दहशत का माहौल है. वहीं किसान थालियां और बरतन बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, खींवसर विधानसभा क्षेत्र के बरबटा, कुड़छी, ईसरनावड़ा, आखया, लुणाया, नारवा, कांटिया, महेशपुरा, आकला और बौराथल में शुक्रवार को टिड्डी दल का हमला हुआ है. टिड्डी दल ने खेत में फसलों के साथ ही पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है. इन गांवों में जगह-जगह सड़क और खेतों में टिड्डियों के झुंड दिखाई दिए है.