राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ शहीद लांस नायक मुकेश कुमार का अंतिम संस्कार, अंतिम सलामी देने उमड़ी भीड़ - Rajasthan hindi news

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एवलांच की चपेट में आकर जान गंवाने वाले नागौर जिले (Last rites of Martyr Lance Naik Mukesh Kumar) के लाल लाडनूं तहसील के रोड़ू गांव निवासी लांस नायक शहीद मुकेश कुमार लाखरा का सैन्य सम्मान के साथ सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे.

लांस नायक मुकेश कुमार का अंतिम संस्कार
लांस नायक मुकेश कुमार का अंतिम संस्कार

By

Published : Nov 21, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 7:27 PM IST

नागौर.बीते 18 नवंबर को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना के तीन जवान एवलांच की चपेट में आ गए थे. गश्त के दौरान हुए भारी हिमस्खलन में तीनों जवान दब गए थे. सेना की तरफ से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता तीनों जवान बर्फ में ही दम तोड़ चुके थे. शहीद होने वाले इन जवानों में नागौर जिले के लाडनूं तहसील के रोड़ू गांव के लांस नायक मुकेश कुमार भी शामिल थे.

मुकेश कुमार के पार्थिव देह को विशेष विमान से बीकानेर पहुंचाया गया जहां से विशेष सैन्य वाहन से आज सुबह लाडनूं लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद मुकेश को अंतिम सलामी (Last rites of Martyr Lance Naik Mukesh Kumar) देने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी. अंतिम संस्कार के दौरान भारत माता की जय, जय हिन्द और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, मुकेश तेरा नाम रहेगा' के नारे लगते रहे.

लांस नायक मुकेश कुमार का अंतिम संस्कार

पढ़ें.जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन से सेना के तीन जवानों की मौत

2018 में सेना में शामिल हुए थे लखारा
साल 2000 में जन्मे मुकेश कुमार लाखरा ने 2018 में आर्मी जॉइन की थी. मुकेश कुमार लखारा 56 राष्ट्रीय राइफल्स की 268 फील्ड रेजिमेंट में लांस नायक पद पर तैनात थे. शहीद के पिता किशनलाल लखारा गांव में ही खेती करते हैं. शहीद मुकेश का एक छोटा भाई है जो अभी सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है.

शहीद मुकेश का अंतिम संस्कार

पढ़ें.राजकीय सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान को अंतिम विदाई, ग्रामीणों के छलके आंसू

गांव में पसरा सन्नाटा
छोटे से गांव रोड़ू में मुकेश कुमार की शहादत की सूचना मिलते ही मातम सा छा गया. ग्रामीणों ने घर की परिस्थिति देखते हुए दो दिन तक परिजनों से यह बात छुपाकर रखी ताकि शहीद की पार्थिव देह पहुंचने में देरी होने की स्थिति में घर वालों के लिए मुश्किल और न बढ़े. गांव के मोजिज लोगों को इस बात की खबर थी. कल शहीद की पार्थिव देह चार्टर्ड विमान से बीकानेर पहुंचने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन शहीद की मां को सुबह ही इस दुखद घटना के बारे में बताया गया. घटना की जानकारी मां को देने के बाद घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों और अतिरिक्त जिला कलेक्टर कमला अलरिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया.

मुकेश को दी श्रद्धांजलि

पढ़ें.राजस्थान : मेजर विकास भांभू को नम आंखों से अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
शहीद के पार्थिव देह को सैन्य वाहन से सुबह बीकानेर से लाया गया जहां से हजारों युवाओं ने हाथ में तिरंगा लिए रेली निकालते हुए शहीद की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए घर तक (Martyr Mukesh Kumar cremation in Nagaur) पहुंचाया. घर में अंतिम दर्शन के बाद शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हुई जिसमें हजारोंं की तादाद में लोग शामिल हुए. इस दौरान 'शहीद मुकेश कुमार अमर रहें' के नारों से आसमान गूंज उठा.

मुकेश के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

सेना के जवानों ने दी सलामी
बीकानेर से आई भारतीय सेना की टुकड़ी ने पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ तोपों को सलामी देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना कमला अलारिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डीडवाना राजेंद्र सिंह जोधा, लाडनूं विधायक मुकेश कुमार भाकर सहित सैन्य और प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं ने पुष्प चक्र अर्पित कर सहित को सलामी दी.

Last Updated : Nov 21, 2022, 7:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details