नागौर.महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब से पंजाब के तरनतारन और कपूरथला पहुंचे श्रद्धालुओं के जत्थे में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब नागौर के लाडनूं तक हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, इस जत्थे में शामिल करीब 200 लोग 26 अप्रैल को लाडनूं पहुंचे थे. जहां विधायक मुकेश भाकर के निवास पर उनके भोजन और जलपान की व्यवस्था करवाई गई थी. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता भी उनके संपर्क में आए थे.
इसी के चलते अब लाडनूं में इस जत्थे के संपर्क में आए कार्यकर्ताओं की जांच की गई है और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. हालांकि, विधायक मुकेश भाकर का कहना है कि इस जत्थे में 3500 लोग शामिल थे और लाडनूं 200 यात्री ही आए थे. जो पॉजिटिव आए हैं, वे लाडनूं आए यात्रियों में शामिल नहीं थे. फिर भी एहतियात के तौर पर 20 कार्यकर्ताओं के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. साथ ही एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद भी अपनी जांच करवाई है. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.