कुचामनसिटी. शहर में रविवार रात को कुचामनसिटी पुलिस की सूझबूझ से बड़ी चोरी होने से टल गई. हालांकि चोर जेवरात की दुकान के शटर तोड़ने में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस की गश्त की गाड़ी को आता देख भाग छुटे. पुलिस ने नाकाबंदी कर तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. चोरों के पास से पुलिस ने एक कार, एक देशी कट्टा सहित कई हथियार भी बरामद किए हैं. चोरों का मुख्य सरगना फरार होने में कामयाब हो गया.
कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी के अनुसार बीती मध्य रात को चार बदमाश एक कार लेकर पुरानी धान मंडी में स्थित एक स्वर्णकार की दुकान पर पहुंचे, जहां चोरों ने मौका देखकर दुकान के शटर को सरियों से क्षतिग्रस्त कर ताले तोड़ दिए. चोर दुकान में रखे आभूषण चुराने का प्रयास कर रहे थे. उसी समय कुचामन पुलिस थाने की गश्त टीम पुरानी धान मंडी पहुंची. पुलिस की गाड़ी को आता देखकर चोर भाग छुटे. पुलिस ने दुकान के मालिक को मौके पर बुलाया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस गश्त टीम ने मामले की जानकारी थानाधिकारी सुरेश चौधरी को दी, जिन्होंने तत्काल पूरे जाप्ते को शहर में तैनात कर नाकाबंदी करवा दी.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और कार की जानकारी के आधार पर एक कार में चार लोग तेज गति से जा रहे थे. इसकी सूचना पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी सहित तीन आरोपियों को दबोच लिया. इस बीच एक बदमाश भागने में सफल हो गया. मामले की सूचना पर मकराना वृताधिकारी भवानी सिंह भी कुचामन थाने पहुंचे. उन्होंने थानेदार सुरेश कुमार चौधरी को चोरों के बारे में अन्य पुलिस थानों से डिटेल मंगवाने को कहा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्यामलाल मीणा और पुलिस उपाधीक्षक विकास धींधवाल ने भी थाने में पहुंचकर चोरों की जानकारी ली.