कुचामनसिटी.जसवंतगढ़ थाना पुलिस ने रायधना सीकर बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की स्कॉर्पियो से 30 लाख रुपए नकद बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जसवंतगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद सरहद रायधना सीकर बॉर्डर पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो को चेक किया. पुलिस ने गाड़ी से 30 लाख रुपए नकद बरामद किए. नकदी को लेकर पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने 30 लाख रुपए और गाड़ी को जब्त कर लिया. पुलिस ने आशंका जताई है कि उक्त रुपए का उपयोग चुनाव में किया जाना था. थानाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई सीकर जिले की सीमा के पास की गई है. उन्होंने बताया कि 30 लाख रुपए को 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया गया है. वहीं, गाड़ी एमबी एक्ट के तहत जब्त किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि नकदी को कहां से लाया जा रहा था और कहां सप्लाई होनी थी, इसको लेकर जांच की जा रही है.