राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने बिना नंबर की कार से 30 लाख रुपए किए जब्त, गाड़ी भी सीज - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

कुचामन सिटी के जसवंतगढ़ थाना पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 30 लाख रुपए नकद बरामद किया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Kuchaman City Police action,  Police seized Rs 30 lakh from numberless car
पुलिस ने बिना नंबर की कार से 30 लाख रुपए किए जब्त.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 7:01 PM IST

कुचामनसिटी.जसवंतगढ़ थाना पुलिस ने रायधना सीकर बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की स्कॉर्पियो से 30 लाख रुपए नकद बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जसवंतगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद सरहद रायधना सीकर बॉर्डर पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो को चेक किया. पुलिस ने गाड़ी से 30 लाख रुपए नकद बरामद किए. नकदी को लेकर पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने 30 लाख रुपए और गाड़ी को जब्त कर लिया. पुलिस ने आशंका जताई है कि उक्त रुपए का उपयोग चुनाव में किया जाना था. थानाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई सीकर जिले की सीमा के पास की गई है. उन्होंने बताया कि 30 लाख रुपए को 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया गया है. वहीं, गाड़ी एमबी एक्ट के तहत जब्त किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि नकदी को कहां से लाया जा रहा था और कहां सप्लाई होनी थी, इसको लेकर जांच की जा रही है.

पढ़ेंः Rajasthan : सिरोही में कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद, गुजरात निवासी दो युवक गिरफ्तार

सिरोही में पूर्व में जब्त किया था 3.15 करोड़ रुपएःबता दें कि इससे पहले सिरोही जिले के आबूरोड में रीको थाना पुलिस ने 24 सितंबर को कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 15 लाख रुपए नकद बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ज्येष्टा मैत्रेयी के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा स्थित मावल चौकी पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details