कुचामनसिटी (नागौर). युवा बेरोजगारों ने आक्रोश रैली निकालकर पेपर लीक माफियाओं का खात्मा करवाने व रासुका कानून लागू करवाने, पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाने सहित कई मांगों को लेकर उपेन यादव व राजकुमार फौजी के नेतृत्व में शहर में मोर्चा खोल दिया. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में युवा बेरोजगारों ने अहिंसा सर्किल, चूंगी चौकी से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली.
छात्र नेता उपेन यादव ने 23 जनवरी को विधानसभा घेराव का ऐलान भी किया. रैली एडीएम कार्यालय पहुंची. जहां एडीएम कमला अलारिया को सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया. यादव ने कहा कि पेपर लीक नहीं रुके तो विधानसभा चुनावों में नेताओं का भविष्य लीक कर देंगे. पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाई जाए. तमाम पेपर लीक के दोषियों को जेल में डालकर संपत्ति जब्त करनी चाहिए. कांग्रेस सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. पेपर लीक में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तत्काल लागू करने की मांग भी की. जिससे इस कानून के तहत अपराधियों की 12 महीने तक जमानत नहीं हो व कठोर सजा दी जा सके.